नरेगा योजना के अंतर्गत भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अकुशल नागरिकों को उनके पंचायत में ही एक वितीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराती हैं. इस योजना का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता हैं. जिसका मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रोँ में रोजगार उपलब्ध करना हैं. जिससे लोगों को नौकरी या रोजगार के लिए किसी दुसरे जगह पर पलायन नहीं करना पड़ें.
इस लेख में Nrega Portal पर Login कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं. जिससे आप नरेगा योजना से संबंधित सभी कार्य को पोर्टल पर लॉग इन करके कर सकें.
Nrega Portal Login करने की प्रक्रिया
स्टेप 01 – Nrega Portal Login करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू में Key Features के विकल्प को सेलेक्ट करके उसमे से Reports को सेलेक्ट करें और फिर State के आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब Panchayats GP/PS/ZP को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से पहले विकल्प Gram Panchayats को सेलेक्ट करें.
- Gram Panchayats
- Panchayat Samiti/Block Panchayat/ Mandal
- Zilla Panchayats
स्टेप 05 – यहाँ पर आपको ‘Data Entry’ के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 06 – अब अपने राज्य का चुनाव करें.
स्टेप 07 – अब आपके सामने एक फॉर्म प्रदर्शित होता हैं. इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें. और कैप्चा कोड को सही से भरकर लॉग इन बटन को क्लिक करें.
Nrega Portal Login करने का दूसरा तरीका
स्टेप 01 – Nrega Portal Login करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू में Login के विकल्प को सेलेक्ट करके उसमे से Quick Access को सेलेक्ट करें और फिर Panchayats GP/PS/ZP Login के आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से पहले विकल्प Gram Panchayats को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – यहाँ पर आपको ‘Data Entry’ के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 05 – अब अपने राज्य का चुनाव करें.
स्टेप 06 – अब आपके सामने एक फॉर्म प्रदर्शित होता हैं. इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें. और कैप्चा कोड को सही से भरकर लॉग इन बटन को क्लिक करें.